Uttarakhand Disaster caused many lives to an end . But,after all the Disaster Kedarnath Temple seemed Standing. Watch the above video and know the whole story as What was the actual reason that Saved the Temple. <br /> <br />उत्तराखंड त्रासदी के दौरान भयानक प्रलय के बीच भी अछूता खड़ा रहा केदारनाथ मंदिर और मंदिर परिसर के बाहर विराजित नंदी । शिव भक्तों के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था । भयानक मंजर को देखते हुए उस वक्त का अंदाजा लगाया जा सकता था लेकिन, जिस तरह से मंदिर खड़ा था ये अपनेआप भी खास स्थिति थी ।